आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1.आज बायो-बबल में होगा आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह, पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह मंगलवार 28 दिसंबर को होगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि ये कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बायो बबल में होगा. पढ़ें ख़बर
2. यूपी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी. दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.पढ़ें पूरी खबर.
3. हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
हरियाणा कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार (haryana cabinet expansion) किया जाएगा. भाजपा व जेजेपी के बीच सहमति बन गई है. विस्तार के बाद मंगलवार शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. MP Corona Update: 24 घंटे में 30 नए मामले, इंदौर से मिले 14 संक्रमित- भोपाल में 10 नए केस
MP corona update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मरीज मिले हैं (17 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 8 केस राजधानी भोपाल में मिले. जबकि इंदौर से 6 मरीज, जबलपुर से 2 और छिंदवाड़ा में 1नए केस की पुष्टि हुई है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. उमा भारती ने खोला राज़! आखिर बीजेपी को दलितों और ओबीसी से क्यों है इतना लगाव
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने आज ट्वीट के जरिए बताया कि पंचायत चुनाव में बीजेपी क्यों ओबीसी आरक्षण पर अड़ी हुई है. उमा भारती ने बताया कि देश की 70 फीसदी आबादी दलित या ओबीसी है. इसे नाराज कर देश को आगे कैसे ले जा सकते हैं. यहां पढ़ें खबर
3. Vaccines For Children: बच्चों को स्कूलों में ही दी जाएगी वैक्सीन, 3 जनवरी से लगेगा टीका, 15-18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन
शिवराज सरकार बच्चों के टीकाकरण (Vaccines For Children) पर खास ध्यान दे रही है. 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के लिए शुरूआत में स्कूल में ही व्यवस्था किए जाने की तैयारी है. खबर है कि शुरूआत में स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. विस्तार से पढ़ें खबर
4. MP Panchayat Chunav: चुनाव निरस्त करने पर राज्य निर्वाचन आयोग का मंथन, सरकार वापस ले चुकी है अध्यादेश
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) निरस्त होने के आसार है. राज्य निर्वाचन आयोग को इस पर आखिरी फैसला लेना है. माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग इसकी घोषणा कर सकता है. इससे पहले रविवार को शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर जारी की गई अधिसूचना को निरस्त करने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी थी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
5. नरोत्तम मिश्रा के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर सनी लियोनी, सारेगामा ने किया लिरिक्स चेंज करने का ऐलान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मधुबन गाने पर अल्टीमेटम देने के बाद अब सारेगामा (saregama stand on madhuban song after resisting in mp) ने तीन दिन के अंदर गाने के लिरक्स में बदलाव करने के बात कही है. ऐसे में सारेगामा और सनी लियोनी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. यहां पढ़ें खबर
6. 5 साल की बच्ची का रेप, गला दबाकर हत्या, पुलिस ने नहीं सुनी तो महिलाओं ने घेरा थाना
होशंगाबाद में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस-प्रशासन की सुस्त कार्रवाई से नाराज भारी संख्या में महिलाओं ने थाने का घेराव किया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. महाकालेश्वर मंदिर के 2 कर्मचारी निलंबित, दान पेटी की जगह जेब में रख ली भक्तों की दान राशि
महाकालेश्वर मंदिर में नया साल आने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. इस बीच भक्तों द्वारा दी जा रही दान राशि को महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारी अपने जेब में रखते पकड़े गए. पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं. यहां पढ़ें खबर
8. एमपी को मिलेंगी 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीनें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सोमवार को ओमीक्रोन के मामलों को लेकर केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (cm shivraj meeting with health minister mansukh mandavia in delhi) से मिले. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें 5 जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन देने का वादा किया है. अब कोरोना के नए सैंपलों को दिल्ली भेजने की आवश्यकता नहीं होगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
9. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमलावर दिखे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottm mishra on mp panchayat election 2022) कई मुद्दों को लेकर हमलावर दिखे. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण, सनी लियोनी विवादित गाना, और उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. यहां पढ़ें खबर
10. हेल्थ इंडेक्स में केरल अव्वल, उत्तर प्रदेश फिसड्डी : नीति आयोग
नीति आयोग के द्वारा जारी हेल्थ इंडेक्स के अनुसार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में केरल एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ राज्य बना. जनता को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा देने के मामलों में उत्तर प्रदेश पिछड़ गया. छोटे राज्यों की कैटेगरी में मिजोरम का प्रदर्शन शानदार रहा. पढ़ें पूरी खबर.
11. Omicron and five State Assembly Poll : स्वास्थ्य मंत्रालय ने EC को सौंपी रिपोर्ट, दिशानिर्देश जारी होंगे
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicron variant) से उपजी चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी (Health Ministry submits report to Election Commission). पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (five State Assembly Poll) कराए जाने हैं, इस बाबत आयोग क्या फैसला लेता है, सबकी इस पर नजरें बनी हुई हैं.पढ़ें पूरी खबर.
12. इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया
कन्नौज शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र और कंपाउंड के कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी जारी है. मकान की दीवारों और तहखानों से नकदी के साथ सोना मिलने का सिललिसा जारी है. वहीं धन कुबेर पीयूष जैन को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीजीएसटी टीम ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उनकी 14 दिन की ट्रांजिट रिमांड को मंजूर कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.