मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक के जरिये बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, लोगों को किया जागरूक - संदेश

प्लास्टिक और पॉलिथीन का लोग कम से कम उपयोग करें, इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों की एक टीम ने नुक्कड़-नाटक के जरिए संदेश दिया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों ने दिया संदेश

By

Published : Jun 5, 2019, 6:52 PM IST

भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भोपाल रेलवे मंडल की सांस्कृतिक अकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. बच्चों ने अपने प्रदर्शन में पॉलिथीन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को बताया और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों ने दिया संदेश


प्लास्टिक और पॉलिथीन का लोग कम से कम उपयोग करें, इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों की एक टीम ने नुक्कड़-नाटक के जरिए संदेश दिया. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने बताया कि भोपाल रेल मंडल को पर्यावरण मानक का आईएसओ 14001 का प्रमाण पत्र मिला है, जोकि भारत में अभी केवल 3 या 4 स्टेशन के पास ही है. साथ ही भोपाल मंडल कार्यालय परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी एक प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है, जो बारिश के पानी को सहेज कर रखेगा.
उन्होंने बताया कि इस मानसून में लगभग तीन लाख पौधे लगाएंगे, जिसकी शुरूआत हो गई है. वहीं स्टेशन पर प्लास्टिक के उपयोग को लेकर रेल प्रबंधक ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि स्टेशन पर प्लास्टिक को बैन कर दिया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details