मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल दिवस सप्ताह आयोजन की शुरूआत, मंत्री पीसी शर्मा हुए शामिल - Children's Day Week

बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए बाल आयोग द्वारा मेरा अधिकार मेरी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत भोपाल के शासकीय सुभाष स्कूल से की गई.

बाल दिवस सप्ताह का आयोजन

By

Published : Nov 16, 2019, 7:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसको लेकर भोपाल के शासकीय सुभाष स्कूल में पोस्टर विमोचन किया गया. इस मौके पर मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों के साथ ही उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है. ताकि वह आने वाले दिनों में देश और प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें. कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.

बाल दिवस सप्ताह का आयोजन


पीसी शर्मा ने कहा कि बाल आयोग ने 'मेरा अधिकार मेरी सुरक्षा' अभियान की शुरुआत की है. जिसके जरिए बच्चे जरूर अपने अधिकारों को जान सकेंगे साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार भी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा यह अभियान बाल आयोग द्वारा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर साल भर चलाया जाएगा. ताकि प्रत्येक जिले में स्कूली बच्चों को उनके अधिकार के साथ ही उनके संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी उपलब्ध करा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details