मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग तेज, MP में 'कंटेनमेंट एरिया और जिलों की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील करने के निर्देश' - Chief Secretary

प्रदेश के सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने पत्र लिख कर कंटेनमेंट एरिया तथा जिलों की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील करने के निर्देश दिए है.

Chief Secretary Instructed collector to sealing the boundaries of Containment Areas in bhopal
भोपाल को सील करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

By

Published : Apr 9, 2020, 8:24 PM IST

भोपाल। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट एरिया और जिलों की सीमाओं को प्रभावी ढंग से सील किया जाए. प्रभावी जिलों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाए और लोगों के आने-जाने पर कड़ाई से प्रतिबंधित किया जाए. कंटेनमेंट एरिया से लोगों की आवाजाही को रोकने के लिये बैरिकेटिंग के साथ कार्डन ऑफ किया जाए.

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि कंटेनमेंट एरिया को प्रभावी ढंग से सील करें. वहां रहने वाले लोगों की जरूरत की आवश्यक सामग्री उनके द्वार तक पहुंचाने की व्यवस्था को प्रभावी बनायें.

इस एरिया में आकस्मिक चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर लोगों को अस्पताल जाने की छूट होनी चाहिये. कंटेनमेंट एरिया के प्रबंधन के संबंध में जारी गाइड-लाइन के अनुसार कार्रवाई करें. जिले की सीमाओं से अन्य जिलों से होने वाले आवागमन पर और अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रण लगाया जाए.

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने कहा कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन आदि बड़े जिलों को अपने शहरों की सीमाओं को और अधिक सुरक्षित करने की आवश्यकता है, जिससे जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details