मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज आज करेंगे कोरोना वारियर्स का सम्मान, टाउन हॉल में होगा कार्यक्रम - सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम

कोरोना काल के दौरान मरीजों का इलाज करने और उनकी जान बचाने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शहर के मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों का सम्मान करेंगे और स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करेंगे.

Chief Minister will honor doctors who saved people's lives during Corona period
कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टरों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

By

Published : Sep 28, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 9:56 AM IST

भोपाल। कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण से बचाने और उन्हें नया जीवन देने में प्रदेश के डॉक्टरों की अहम भूमिका रही है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है. इसके अलावा इस संकट काल के दौरान कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी आगे आकर लोगों की लगातार मदद की है और अभी भी जारी है. प्रदेश के कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए भोपाल में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद होंगे.

कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े उपस्थित रहेंगे. बता दें कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्द्धन करेंगे.

जानकारी के मुताबिक आज मिंटो हॉल में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कोरोना काल में योगदान देने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं से संवाद करेंगे साथ ही, महामारी काल में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा सम्मान के साथ ही प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.

समारोह में प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, चिकित्सक डॉ. लोकेन्द्र दवे, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. दीप्ति चौरसिया, संविदा डाटा प्रबंधक शिल्पा सिंह, एएनएम कोमल वर्मा, आशा कार्यकर्ता विजेता, वार्ड बॉय मोहम्मद वसीम, सफाईकर्मी शिवकली, मर्च्युरी प्रभारी चैन सिंह शामिल हैं.

Last Updated : Sep 28, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details