मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्रर-कलेक्टर से पहली बार मुलाकात करेंगे CM कमलनाथ, संचालित योजनाओं पर करेंगे सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी के बाद पहली बार कलेक्टर और कमिश्नर से रूबरू होने जा रहे हैं

सीएम कमलनाथ

By

Published : Feb 26, 2019, 10:19 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी के बाद पहली बार कलेक्टर और कमिश्नर से रूबरू होने जा रहे हैं. इसके लिए बुधवार को मंत्रालय में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सरकार बनने के बाद और उसके पहले से संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए कलेक्टर-कमिश्नर से सवाल-जवाब करेंगे.


बताया जा रहा है कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्री पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों से सामूहिक मुलाकात करेंगे. कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अफसर को अपनी प्राथमिकताएं बताने के साथ वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के निर्देश देंगे.


इस दौरान मुख्यमंत्री जय किसान ऋण माफी योजना पर अब तक जिलों में हुई कार्रवाई पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा सरकार की दूसरी योजनाओं को लेकर भी कलेक्टर-कमिश्नर से सवाल-जवाब किए जाएंगे. सभी अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं कि अधिकारी तमाम योजनाओं की जानकारी लेकर पूरी तैयारी से मौजूद हों. यदि किसी खास बिंदु पर ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं तो उनसे उसकी जानकारी पहले ही मांग ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details