भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की, इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए. सीएम ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सभी कदम उठा रही है.
सीएम शिवराज ने पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किये 562 करोड़
सीएम शिवराज ने मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी है. इससे पहले भी 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए.
मुख्यमंत्री ने 562 करोड़ में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की 15 लाख 69 हज़ार 627 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की 5 लाख 36 हज़ार 412 रूपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना की 99 हज़ार 924 रुपए खातों में डाली, इसी तरह मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की 57 हज़ार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता की 75 हज़ार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 23 लाख 46 हज़ार 906 रुपये की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की. इस मौके पर सीएम के साथ मंत्रालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.