भोपाल। कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया.
मुख्यमंत्री ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, प्रदेशभर के मेडिकल स्टॉफ प्रतिनिधियों से की बात - भोपाल न्यूज़
देशभर में चल रही इस कोरोना महामारी में भी काम करने वाले कोरोना योद्धाओं का प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मान किया गया.
भोपाल से समारोह में प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, डॉक्टर लोकेंद्र दवे, डॉ उमेश शुक्ला,डॉ दीप्ति चौरसिया, संविदा डेटा प्रबंधक शिल्पा सिंह, कोमल वर्मा, आशा कार्यकर्ता विजेता, वार्ड बाय मोहम्मद वसीम, सफाई कर्मी शिवकली और हमीदिया मरचुरी प्रभारी चैन सिंह को सम्मानित किया जा रहा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धा 6 महीने से जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचा रहे हैं, और जो बचाता है वह परमात्मा होता है. आने वाले दिनों में हम पुलिस के साथियों का भी सम्मान करेंगे. कोरोना योद्धाओं के बदौलत ही हम इस महामारी से लड़ते रहे हैं.
साथ ही सीएम ने कोरोना योद्धाओं को ऋषि दधीचि सा बताया और कहा कि यहां समाज कोरोना योद्धाओं का ऋणी रहेगा. भोपाल के अलावा देवास, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर के कोरोना योद्धाओं से भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें संबोधित किया.