मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने ऑक्जीसन की पूर्ति के लिए फोन पर केन्द्रीय मंत्रियों से की चर्चा

ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री ने मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन के चार और टेंकर आवंटित करने का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Apr 30, 2021, 10:22 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है. ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री ने मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन के चार और टेंकर आवंटित करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से फोन पर चर्चा की. पीएम ने प्रदेश में कोरोन नियंत्रण को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर संतोश जताया है.

हरिद्वार कुंभ से लौटे 61 तीर्थयात्री कोरोना संक्रमित

चार ऑक्सीजन टैंकर और मिलेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की. अमित शाह ने प्रदेश को ऑक्सीजन के चार और टेंकर आवंटित करने का भरोसा जताया. उधर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए और ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी जाएगी, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुलभ किया जा कसे. केन्द्रीय पेट्रोलियन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम को भरोसा जताया कि वे अपने विभाग और खनन कंपनियों के सहयोग से प्रदेश में जल्द ही नया कोविड हाॅस्पिटल खोलेंगे. टाटा सन्स के प्रमुख एन चंद्रशेखरन से भी मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा की. टाटा सन्स ने मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने और प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग का भरोसा दिलाया है. टाटा सन्स सिटी स्कैन की मशीन भी उपलब्ध कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details