भोपाल। मध्यप्रदेश का आज 65वां स्थापना दिवस है. 1 नवंबर 1956 को इसकी स्थापना की गई थी. स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है, लेकिन स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर के शासकीय भवन रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी से जगमगा रहे हैं.
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश ने विकास की ऊंचाइयों को हासिल किया है. विकास में नागरिकों की भागीदारी भी सराहनीय रही है. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश प्रगति के नए आयाम प्राप्त करेगा.
सीएम शिवराज सिंह समेत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करके प्रदेश वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर दोनों प्रदेशों के सभी भाईयों व बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं.'
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा 'मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. राज्य प्रमुख क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और एक आत्मानिर्भर भारत के हमारे सपने को साकार करने में लंबे समय से योगदान कर रहा है.'
सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्थापना दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम्। महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते।। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर आप सबको शुभकामनाएं! आज के इस पावन अवसर पर अपनी वात्सल्यमयी मातृभूमि को कोटिश: प्रणाम और वंदन करता हूं.
'आज हम सबका प्राणों से प्यारा मध्यप्रदेश देश के सबसे तीव्र गति से विकास पथ पर दौड़ने वाला प्रदेश है। यह आपके अथक प्रयास और योगदान का सुफल है. मध्यप्रदेश को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने का स्वप्न हम सबके संकल्पित प्रयास से ही साकार होगा.'
'हम सब मिलकर ऐसा मध्यप्रदेश गढ़ेंगे, जिसमें हर तरफ सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली होगी. आइये, मध्यप्रदेश दिवस पर हम सब संकल्प लें कि इस स्वप्न के साकार होने तक अथक, अविराम कार्य करेंगे. मुझे विश्वास है कि हम सब अपने इस उद्देश्य में शीघ्र सफल होंगे. जय मध्यप्रदेश.'