मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज भोपाल को मिलेंगी पांच बड़ी सौगातें - शिरीन नदी पर एसटीपी प्लांट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 12 बजे से 3 बजे के बीच नगर निगम भोपाल के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसमें भोपाल वासियों को पांच बड़ी सौगाते मिलने वाली हैं.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will inaugurate five major constructions in Bhopal
भोपाल

By

Published : Dec 29, 2020, 12:41 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:21 AM IST

भोपाल।राजधानी वासियों को आज पांच बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसका भोपाल वासियों को लंबे समय से इंतजार था. जिसमें मध्य प्रदेश की पहला स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्क, आर्च ब्रिज शामिल है. इसी के साथ शिरीन नदी पर बने एसटीपी प्लांट भी आज से शुरू होगी, जिससे नाले का पानी बड़े तालाब में नहीं जाएगा. इसके अलावा जाटखेड़ी पर बने ट्रांसमिशन को भी जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

आर्च ब्रिज से क्या होगा फायदा

आर्च ब्रिज

भोपाल के नए और पुराने शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने के मकसद से आर्च ब्रिज बनाया गया है. छोटे तालाब पर बनाए गए इस ब्रिज से किलोल पार्क से गिन्नौरी तरफ की सड़क को जोड़ा जाएगा. ब्रिज को बनाने में करीब 40 करोड की लागत आई है. ब्रिज का काम 2 साल की देरी से पूरा हुआ है. ब्रिज की डेडलाइन 2016 से 2018 तक रखी गई थी, लेकिन पैसों की कमी और विरोध के चलते तय सीमा में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था. ब्रिज का कुल वजन 3000 मिट्रिक टन है जो 12 हजार मीट्रिक टन लोड सहन कर सकेगा.

स्मार्ट रोड

ये रोड बाकी रोड से बिल्कुल अलग है. मध्य प्रदेश की पहला स्मार्ट रोड पॉलिटेक्निक चौराहे से भारतमाता चौराहे तक 2.7 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी स्मार्ट सड़क है. इसका निर्माण 30 करोड़ की लागत से किया गया है. 25 दिसंबर 2016 को इस का भूमिपूजन किया गया था, सड़क निर्माण की मियाद 9 महीने तय की गई थी, जो साढ़े तीन साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद तैयार हुई.

स्मार्ट रोड

स्मार्ट रोड की खासियत

वाईफाई के साथ ही सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर की ग्रीन स्पेस एरिया है. ग्रीनस्पेस एरिया में पौधे लगाए गए है. हाई टेंशन लाइन, लो-टेंशन लाइन, सेंट्रल वर्ज में लगाई गई हैं. स्ट्रीट लाइट की सप्लाई लाइन को अंडरग्राउंड किया गया है. अभी तीनों ही लाइन ओपन थी, जिससे सड़क किनारे तारों का जाल दिखाई देता था जो अब नहीं दिखेगा. स्मार्ट रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट रिमोट कंट्रोल होगी यानी रोड पर स्ट्रीट लाइट जलाने और बंद करने के लिए स्विच ऑन-ऑफ नहीं करना होगा.

स्मार्ट रोड

किसी भी इलाके में ट्रैफिक जाम होने और इमरजेंसी में ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी स्मार्ट पोल पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम से मिलेगी. स्मार्टपोल पर कैमरे लगाए गए हैं जो रोड के ट्रैफिक की निगरानी करेंगे. टेलीकॉम कंपनी केबल बिछाने के लिए सड़क की खुदाई नहीं करें, इसके लिए सड़क के दोनों ओर ढाई - ढाई मीटर चौड़ी यूटिलिटी डक्ट बनाई गई है जो डेढ़ मीटर गहरी है.

स्मार्ट रोड

सड़क के दोनों ओर बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्रांग ड्रेनेज वॉटर टनल बनाया गया है, इससे बारिश का पानी सड़क पर जमा नहीं होगा. स्मार्ट रोड पर 24 घंटे ट्रैफिक की निगरानी कैमरे से की जाएगी. इसके लिए सड़क के बीचो-बीच बनाए गए सेंट्रल वर्ज पर स्मार्ट पोल लगाए गए हैं. सड़क का कंट्रोल गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी दफ्तर में बनाया गया है.

शिरीन नदी पर एसटीपी प्लांट

शिरीन नदी पर एसटीपी प्लांट बनने से कोहे फिजा इलाके से जो गंदा पानी सीधे बड़े तालाब पर मिलता था. उससे निजात मिलेगी अब एसटीपी प्लांट के जरिए बड़े तालाब में गंदा पानी जाने से रोका जाएगा.

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 12 बजे से 3 बजे के बीच नगर निगम भोपाल के इन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसमें भोपाल वासियों को पांच बड़ी सौगाते मिल जाएगी, जिससे शहर को कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी.

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details