मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओलंपिक पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर को सम्मानित करेगी शिवराज सरकार - भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर

Tokyo Olympics 2020 में भारत ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीत इतिहास रचा है, जिसमें इटारसी के चांदोन गांव निवासी विवेक सागर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिस पर शिवराज सरकार 12 अगस्त को भोपाल में विवेक को सम्मानित करेगी.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 11, 2021, 10:57 AM IST

होशंगाबाद। Tokyo Olympics 2020 में भारत ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है. इस इतिहास को रचने में होशंगाबाद के विवेक सागर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इटारसी के विवेक सागर भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे, हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का मध्यप्रदेश सरकार 12 अगस्त को सम्मान करेगी, सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में मिंटो हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.

सागर के संघर्ष की कहानी: टूटी हॉकी से प्रैक्टिस कर भारत को दिलाया कांस्य पदक

अर्जेंटीना के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विवेक ने गोल दागकर भारत को सेमिफाइनल तक पहुंचाया था. विवेक की ओलंपिक तक पहुंचने की राह आसान नहीं थी. 7 साल की उम्र से विवेक ने टूटी हॉकी से खेलना तो शुरू कर दिया, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी. जिसके बाद वे जूनियर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. विवेक ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और आज देश के लिए पदक जीत लिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय ओलंपिक टीम के हिस्सा रहे मध्यप्रदेश के विवेक सागर और एमपी हॉकी अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले नीलाकांता को एक-एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details