भोपाल। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, साइबर अपराध/सुरक्षा को लेकर बनाई गई कार्ययोजना के संबंध सीएम ने डीजीपी से पूछा है, सीएम ने कहा कि साइबर सुरक्षा व साइबर अपराधों पर रोक महत्वपूर्ण हो गई है. साइबर अपराध रोकने में पीछे न रहें, पूरी तैयारी करें. रोडमैप बनाकर दें. हम प्रो एक्टिव रहें. दिसंबर तक कार्ययोजना बना लें, जनवरी से काम शुरू करें.
स्मार्ट पुलिसिंग
S- Strict and Sensitive (कठोर एवं संवेदनशील)
M- Modern and Mobile (आधुनिक एवं गतिशील)
A- Alert & Accountable (सजग एवं उत्तरदायी)