मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Presidential Elections : CM शिवराज बोले- बिना दिमाग लगाए सीधा डंडा खींचना है, न ऊपर वाली लाइन में लगे और न नीचे वाली में - बताया कि किस तरह से वोट देना है

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने सांसद और विधायकों की क्लास ली. एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का भोपाल दौरा खत्म होने के बाद सीएम शिवराज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं. इलेक्शन में एक भी वोट निरस्त ना हो, इसी वजह से मुख्यमंत्री ने सांसद और विधायकों को बताया कि किस तरह से वोट देना है. (CM Shivraj took class of MPs and MLAs) (Class regarding Presidential elections)

CM Shivraj took class of MPs and MLAs
CM शिवराज ने सांसद और विधायकों की क्लास ली

By

Published : Jul 16, 2022, 12:44 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिना दिमाग लगाए सीधा डंडा खींचना है, न ऊपर वाली लाइन में लगे, न नीचे वाली में. सीएम शिवराज ने सांसद न विधायकों की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रारंभिक क्लास ली. जिससे कोई भूल ना हो. उन्होंने कहा कि कई बार हम लोग निश्चिंत रहते हैं कि अपुन तो बड़े नेता हैं. अपुन से कहां गलती हो सकती है. उसी में डंडा लगाते समय कई बार हाथ इधर से उधर हो जाता है.

ज्यादा स्मार्टनेस न दिखाना :सीएम शिवराज ने सांसदों व विधायकों से कहा कि ऊपर की लाइन से टच हो गया या नीचे की लाइन से या ज्यादा स्मार्टनेस दिखाई कि ऐसा नहीं है ऐसा तो उसमें चूक होती है. इसलिए वोट डालें तो पूरी सतर्कता से. इसमें अपने दिमाग का उपयोग करना ही नहीं है. अपने दिमाग का उपयोग ना करें, जो पार्टी ने बताया कि डंडा खींचना है जो न ऊपर टच होना न नीचे टच हो. बीच में रह जाए.

Draupadi Murmu in Bhopal: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का BJP ने किया भव्य और पारंपरिक स्वागत, भावुक होकर कहा- ये कभी भूला नहीं जा सकता

वोटिंग को लेकर बीजेपी की सख्त गाइडलाइन :बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग को लेकर बीजेपी की सख्त गाइडलाइन है. इलेक्शन को देखते हुए दो मंत्री नरोत्तम और विश्वास और विधायक यशपाल सिसोदिया को बाकायदा दिल्ली बुलाया गया और ट्रेनिंग भी दी गई कि कैसे वोट देनी है. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. वोटिंग के दिन पहले सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाया गया है. वहां एक बार फिर उनसे रिहर्सल कराई जाएगी. (CM Shivraj took class of MPs and MLAs) (class regarding Presidential elections)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details