भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिना दिमाग लगाए सीधा डंडा खींचना है, न ऊपर वाली लाइन में लगे, न नीचे वाली में. सीएम शिवराज ने सांसद न विधायकों की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रारंभिक क्लास ली. जिससे कोई भूल ना हो. उन्होंने कहा कि कई बार हम लोग निश्चिंत रहते हैं कि अपुन तो बड़े नेता हैं. अपुन से कहां गलती हो सकती है. उसी में डंडा लगाते समय कई बार हाथ इधर से उधर हो जाता है.
ज्यादा स्मार्टनेस न दिखाना :सीएम शिवराज ने सांसदों व विधायकों से कहा कि ऊपर की लाइन से टच हो गया या नीचे की लाइन से या ज्यादा स्मार्टनेस दिखाई कि ऐसा नहीं है ऐसा तो उसमें चूक होती है. इसलिए वोट डालें तो पूरी सतर्कता से. इसमें अपने दिमाग का उपयोग करना ही नहीं है. अपने दिमाग का उपयोग ना करें, जो पार्टी ने बताया कि डंडा खींचना है जो न ऊपर टच होना न नीचे टच हो. बीच में रह जाए.