भोपाल। सिविल सेवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कई बार हम नीचे देखते ही नहीं. नीचे के लोग बहुत छोटे लगते हैं, लेकिन सिविल सेवा के रूप में आपको यह सौभाग्य मिला है कि आप अपने काम से लोगों की जिंदगी बदल दें. इसलिए ऐसा काम करें कि आपको हमेशा याद रखा जाए. सीएम ने कहा कि एक कलेक्टर और एसपी जिले को बदलकर रख देता है. एनएम बुच को बैतूल में लोग पूजते थे. 60 साल की सर्विस में इतना कर लें कि मध्यप्रदेश राज्य की देश में चर्चा हो. इसके लिए अपने आपको और दक्ष बनाएं.
प्रशासनिक अकादमी में कार्यक्रम :राजधानी के प्रशासनिक अकादमी में आयोजित सिविल सेवा दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल सर्विसेस सिर्फ कॅरियर नहीं है, यह आम लोगों की जिंदगी बदलने का जरिया है. अधिकारी हमेशा यह बात ध्यान में रखकर काम करें कि वह कैसे आम लोगों की जिदंगी बदल सकता है. पिछले कुछ समय में प्रदेश में प्राकृतिक खेती, प्रदेश के गेहूं के निर्यात जैसे कई तमाम आइडिया अधिकारियों से चर्चा करने के दौरान ही आए हैं. सीएम ने कहा कि हमेशा आप जैसे कर रहे हैं, उससे और बेहतर करने की कोशिश करें और इसके बारे में सोचें. सीएम ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को और दक्ष होने की भी जरूरत है, इसके लिए कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए भी काम किया जा सकता है.