मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उद्योगों को बड़ी राहत, सप्लाई की जाएगी ऑक्सीजन, सीएम ने दिए बहाल करने के निर्देश - सप्लाई की जाएगी ऑक्सीजन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उद्योगों के लिए रोकी गई ऑक्सीजन सप्लाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

Chief Minister Shivraj Singh
उद्योगों को बड़ी राहत, सप्लाई की जाएगी ऑक्सीजन

By

Published : Oct 13, 2020, 8:47 PM IST

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उद्योगों के लिए रोकी गई ऑक्सीजन सप्लाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहाल करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है, इसलिए उद्योगों को भी उनकी जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन और सर्दी के मौसम को देखते हुए जिला स्तर पर कोरोना से निपटने पर्याप्त व्यवस्था की जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है. पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों में 37 प्रतिशत की कमी आई है. प्रदेश की रिकवरी रेट 88.4 हो गई है और बड़ी संख्या में मरीज रोज स्वस्थ हो रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या जो 20 हजार से ऊपर पहुंच गई थी, अब घटकर 14,932 रह गई है. मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है. प्रदेश की मृत्यु दर अब 1.78 प्रतिशत हो गई है.


बैठक में अपर मुख्य सचिव सुलेमान ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल द्वारा मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई. मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है. केंद्रीय सचिव ने आगामी समय में कोरोना के वैक्सीन के लिए प्रदेश में कोल्ड चेन की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए हैं. जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल जिलों में कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण सामने आ रहे हैं. इंदौर में कोरोना के 418 नए प्रकरण आए हैं, वहीं भोपाल में 213 नए प्रकरण आए हैं. सभी जिलों में कोरोना की ग्रोथ रेट में निरंतर कमी आ रही है. इंदौर में कोरोना की ग्रोथ रेट 1.59 प्रतिशत है, वहीं भोपाल में यह 1.15 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details