मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी से शिवराज की डेढ़ घंटे मुलाकात, CM ने मांगी जीडीपी के 5.5% लोन की मंजूरी - GDP

दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. pm नरेंद्र मोदी से डेढ़ घंटे तक हुई शिवराज की मुलाकात, सीएम ने मांगी जीडीपी के 5.5फीसदी लोग की मंजूरी

Chief Minister Shivraj Singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Jun 16, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कोरोना नियंत्रण (corona control) को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी. इसके साथ ही तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Cabinet Reshuffling पर साधी चुप्पी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमण्डल विस्तार (cabinet expansion) की अटकलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात पर सबकी नजर थी. मीडिया से थोड़ी देर के लिए मुखातिब होकर शिवराज ने जानकारी दी कि जीडीपी, कोरोना वैक्सिनेशन समेत तमाम मुद्दों पर पीएम से बात हुई है. लेकिन जब कैबिनेट विस्तार पर बात करने की कोशिश तो सीएम शिवराज चलते बने. सीएम ने बताया कि कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति के कारण रेवेन्यू को नुकसान हुआ है. जीडीपी के 5.5 तक ऋण की छूट. सीएम ने बताया कि मैंने दोबारा आग्रह किया है कि MSP मूंग की खरीदी को लेकर हरी झंडी दे दे. 60 हजार एक सौ छियानबे 5 हजार तक आ पहुंचे थे. लेकिन शिवराज सिंह ने रीशफलिंग पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

MP टोटल अनलॉक: 1 जुलाई से हटेगी बंदिशें, मंत्री समूह की बैठक में फैसला?

मैन ऑफ आइडियाज हैं पीएम मोदी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा पीएम का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मैन ऑफ आइडियाज (man of ideas) हैं, उनके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को और तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने प्रधानमंत्री से राज्य के विकास, जनकल्याण, कोरोना नियंत्रण, वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर चर्चा की. सीएम शिवराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के प्रकाश में और तेजी से कार्यों को आगे बढ़ा पाऊंगा.

कोविड की थर्ड वेव के लिए तैयार हम- शिवराज

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड-19 को नियंत्रित करने के मामले में फैसले सरकार ने नहीं लिए है. सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने लिए है. मध्यप्रदेश में कोरोना के 160 पॉज़िटिव केस आये हैं. पॉज़िटिविटी रेट केवल 0.2% है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की थर्ड वेव को हम लोग कंट्रोल कर पाएं, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं. अधिकतम टेस्ट, पॉजिटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा.

मध्यांचल भवन में रौपा पौधा

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित मध्यांचल भवन में मौलश्री का पौधा रोपा. सीएम ने इस मौके पर कहा कि वर्षा ऋतु वृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त होती है. इस ऋतु में ही वृक्षों की सबसे अधिक वृद्धि और विकास होता है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें.

21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान निकाला जाएगा

मध्यप्रदेश में 21 जून को सीएम, सारे मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़, अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निकलेंगे. निश्चित समयसीमा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए. इसके लिए प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की. डीएपी और मूंग की खरीदी पर किसानों को उचित दाम मिलने की बात की. उन्होंने कहा कि मूंग उत्पादन का वाजिब दाम किसानों के लिए संजीवनी साबित होगा. शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों की गिरती आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्य की आय में काफी गिरावट आई है.

मोदी से मिले शिवराज

PM के साथ चली 1:20 मिनट चर्चा

सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले साल जीडीपी का साढ़े 5 प्रतिशत राज्यों को बाजार से ऋण लेने की छूट थी. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया था कि इसी छूट को चालू वर्ष में रखा जाये. ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने छूट को साढ़े 5 से घटाकर साढ़े 4 प्रतिशत कर दिया है. सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद सभी को दीवाली (नवम्बर) तक निःशुल्क राशन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिया जायेगा. इस दौरान पीएम के साथ 1:20 की मीटिंग में शिवराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से जीडीपी के 5.5% लोन के मंजूरी की मांग की.

Last Updated : Jun 16, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details