मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैप्पी बर्थडे सीएम: PM मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज को दी बधाई - Birthday of CM Shivraj

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 61वें जन्मदिन पर सीएम ने सभी से पौधे लगाने की अपील की है. साथ ही पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज को बधाई दी है.

shivraj chauhan
shivraj chauhan

By

Published : Mar 5, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 11:46 AM IST

भोपाल।आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 61वां जन्मदिन है. सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर एक नया संकल्प लिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपील करते हुए कहा कि 'मेरे जन्मदिन पर फूलों के हार, स्वागत द्वार, जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है. केवल आप एक एक पौधा लगा दें, तो यह जन्मदिन सार्थक हो जाएगा.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कहा 'आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं. पेड़ है तो प्राणवायु है, प्राणवायु है तो जीवन है. इसलिए वृक्ष भी जीवन है. मैं अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए बताया कि आज उनका जन्मदिन है, इसलिए उनके जन्मदिन पर फूलों का हार, स्वागत द्वार और जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ सभी लोग एक-एक पौधा लगा दें, तो उनका जन्मदिन सार्थक हो जाएगा.'

पीएम मोदी ने भी दी सीएम को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर के जरिए सीएम चौहान को बधाई दी है उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि'भाजपा के ऊर्जावान नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं. उन्होंने अपने नेतृत्व में राज्य को विकास की नई ऊंचाइयां दी हैं. मैं उनके सुखी, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं'

पीएम की बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की CM को बधाई

केंद्रीय गृहंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि अपने ट्वीटर पर लिखा है किमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप ऐसे ही निष्ठा और समर्पण से जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहें। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं.'

गृहमंत्री की बधाई
Last Updated : Mar 5, 2021, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details