भोपाल।आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 61वां जन्मदिन है. सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर एक नया संकल्प लिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपील करते हुए कहा कि 'मेरे जन्मदिन पर फूलों के हार, स्वागत द्वार, जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है. केवल आप एक एक पौधा लगा दें, तो यह जन्मदिन सार्थक हो जाएगा.'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कहा 'आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं. पेड़ है तो प्राणवायु है, प्राणवायु है तो जीवन है. इसलिए वृक्ष भी जीवन है. मैं अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए बताया कि आज उनका जन्मदिन है, इसलिए उनके जन्मदिन पर फूलों का हार, स्वागत द्वार और जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ सभी लोग एक-एक पौधा लगा दें, तो उनका जन्मदिन सार्थक हो जाएगा.'
पीएम मोदी ने भी दी सीएम को बधाई