मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब बंगाल में गरजेंगे शिवराज, कोलकाता में करेंगे चुनावी सभा - Chief Minister Shivraj Singh visits Bengal

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी को बंगाल पहुंचेंगे और एक रैली कर चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Feb 27, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 2:21 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाल में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी रात में कोलकाता पहुंचेंगे और वहां होने वाली भाजपा की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे. साथ ही 28 फरवरी को सुबह कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान कोलकाता के पास धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक परिवर्तन रैली करेंगे, और इसी दौरान आमसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बयान

'बंगाल में बीजेपी की आंधी'

वहीं अपने बंगाल दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा है कि 'बीजेपी की आंधी है, ममता दीदी परेशान हैं, इसलिए 'परिवर्तन' रैलियों पर हमले हो रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता मारे गए, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पश्चिम बंगाल ममता दीदी के कुशासन, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूट के खिलाफ खड़ा हो गया है, अगले सरकार बीजेपी बनाएगी.'

आठ चरणों में मतदान

27 मार्च पश्चिम बंगाल में चुनाव का पहला दौर होगा. यहां आठ चरणों में मतदान होगा जिसमें 1 अप्रैल को दूसरा राउंड, 6 अप्रैल को तीसरा राउंड, 10 अप्रैल को चौथा राउंड, 17 ​​अप्रैल को पांचवां राउंड, 22 अप्रैल को छठा राउंड, 26 अप्रैल को सातवां राउंड और अप्रैल में आठवां राउंड होगा. पश्चिम बंगाल सहित असम, केरल, तमिलनाडु और पांडिचेरी में इस बार मतदान हो रहा है.

बंगाल में सत्ता परिवर्तन के लिए 'परिवर्तन रैली'

गौरतलब है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरजोर मेहनत और काम कर रही हैं और इसी को लेकर बीजेपी के बड़े नेता और पार्टी कार्यकर्ता बंगाल पहुंचकर आमसभा और परिवर्तन रैली जैसी रैलियां निकाल रहे हैं और जनता को संबोधित कर रहे है. इसके चलते 27 फरवरी को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाल पहुंचेंगे और अगले दिन परिवर्तन रैली निकालकर आम सभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Feb 27, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details