मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शोक संवेदना व्यक्त करने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह - Gwalior tour of shivraj singh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर जाएंगे, जहां वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर जाएंगे और उनके छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan will go to Gwalior for one hour
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक घंटे के लिए जाएंगे ग्वालियर

By

Published : Jul 20, 2020, 9:02 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर जाएंगे, मुख्यमंत्री सुबह 9.50 पर विशेष विमान से ग्वालियर के राजमाता विजय राजे सिंधिया विमानतल महाराजपुर पहुंचेंगे. जहां से वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर जाएंगे और उनके छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे, जिसके बाद वह 11 बजे विशेष विमान से भोपाल वापस लौटेंगे और कामकाज की समीक्षा बैठक करेंगे.

भोपाल लौटने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2:00 बजे से लेकर शाम 7:00 तक लगातार कई अहम बैठकें करने वाले हैं. जिसमें सबसे पहले 2:00 बजे कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी, उसके बाद जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद शाम 4:00 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही 5:15 बजे वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी और वन मंडल के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

जिसके बाद 5:45 पर सामान्य प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करेंगे और 6:45 बजे मंडी अधिनियम के तहत मंडी नियमों पर अधिकारियों के साथ मंत्रालय में चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ एक घंटे के लिए ग्वालियर जाएंगे, जहां पर वो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर उनके भाई के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details