भोपाल। मध्य प्रदेश में 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान पिछले करीब 20 दिनों से अकेले ही सरकार चला रहे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर शिवराज का कहना है जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. लेकिन सबसे पहली लड़ाई कोरोना वायरस से है. यानि हालात सामान्य होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही अकेले वन मैन आर्मी बने हुए हैं. वे अपनी टीम क्यों नहीं बना रहे. इस पर मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में सबसे पहली लड़ाई कोरोना संक्रमण से है. हमारी प्राथमिकता है प्रदेश को कोरोना मुक्त कराना है. उसके बाद पार्टी और आलाकमान से चर्चा कर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.