सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम नीलकंठ, अतरालिया, मंडी, सीलकंठ टिगाली, सातदेव के ग्रामों में पहुंचे. सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, सबसे पहले सीएम ने मोटर बोट के द्वारा नीलकंठ के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वत किया कि अतिवर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया, जल्द मदद का दिया आश्वासन
सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मोटर बोट के द्वारा नीलकंठ के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वत किया कि अतिवर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
इसी प्रकार अन्य ग्रामों में पहुंचकर सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को कहा कि शासन-प्रशासन 24 घंटे उनके साथ है. किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरुरत नहीं है. अतिवृष्टि से जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए जल्दी ही सर्वे कराकर उचित सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से क्षेत्र में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. इस मुश्किल समय का सभी को हिम्मत से सामना करना है. जनजीवन सामान्य करने के लिए निरतंर प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि बाढ़ की स्थिति का जायजा दो दिवस पूर्व भी वे हेलीकाप्टर के माध्यम से ले चुके हैं. गत दिवस शाहगंज में रेस्क्यू अभियान चला कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. इस प्रकार सीएम ने सभी बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया.