भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वह कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों और अन्य योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद से ही दिल्ली रवाना हो गए हैं. दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, आरके सिंह से मुलाकात करेंगे. शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि प्रदेश में चल रहे विकास कार्य सहित अन्य योजनाओं को लेकर शिवराज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.