मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विशेष आर्थिक पैकेज पर CM शिवराज ने दी प्रतिक्रिया, कहा- किसानों को मिलेगी ताकत - विशेष आर्थिक पैकेज

विशेष आर्थिक पैकेज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम का कहना है कि इस सराहनीय पहल के लिए मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं. विशेष आर्थिक पैकेज के प्रावधानों से किसानों को नई ताकत मिलेगी.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : May 15, 2020, 5:15 PM IST

Updated : May 15, 2020, 5:22 PM IST

भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगातार तीसरे दिन केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की जानकारी दी. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने शुक्रवार को किसानों, कृषि क्षेत्र, डेयरी क्षेत्र, मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन समेत इससे जुड़े सेक्‍टर्स के लिए सौगात दी है. इस दौरान उनके साथ वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. केंद्र के इस आर्थिक पैकेज पर सीएम शिवराज ने भी प्रतिक्रिया दी है. .

सीएम शिवराज का कहना है कि इस पैकेज से केवल हमारे किसानों को नई ताकत मिलेगी, बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा. इस सराहनीय पहल के लिए सीएम शिवराज ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.

न्यूनतम समर्थन राशि के तहत 74,300 करोड़ रुपये किसानों की फसल की खरीद के लिए दिए गए हैं. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 18,700 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. पीएम फासल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details