भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी टीम के साथ कोरोना संकट के बीच अम्बेडकर जयंती के मौके पर कोलार की बस्तियों के गरीब परिवारों को अनाज वितरित किया. उन्होंने अनाज वितरित करते हुए तस्वीरें ट्वीट कर लिखा कि 'देश कोरोना संकट से गुजर रहा है, मेरा आप सभी मित्रों से अनुरोध है इस संकट की घड़ी में कम से कम 5 परिवारों के भोजन पानी की चिंता करें'.
विधायक रामेश्वर शर्मा लॉकडाउन में कर रहे गरीबों की मदद, सीएम शिवराज ने की तारीफ - भोपाल न्यूज
विधायक रामेश्वर शर्मा और उनकी टीम द्वारा कोलार की बस्तियों के गरीब परिवारों को अनाज वितरण करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तारीफ की है.
विधायक रामेश्वर शर्मा लॉकडाउन में कर रहे गरीबों की मदद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामेशश्वर शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि आप पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं, जिसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं. यही एक सच्चे बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान है.
सीएम ने कहा है कि रामेश्वर शर्मा और उनकी टीम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रहे.