मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई कोरोना टास्क फोर्स की बैठक - पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी

मध्य प्रदेश कोरोना टास्क फोर्स की बैठक आज राजधानी भोपाल में आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण प्रयासों और पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में हो रही कमी को बताया. वही इस कोरोना टास्क फोर्स की बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य नेता शामिल हुए.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan organizes meeting of Corona Task Force
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की कोरोना टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन

By

Published : May 13, 2020, 12:13 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश कोरोना टास्क फोर्स की बैठक आज आयोजित की गई, इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की राज्य में कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में सफलता मिल रही है और टेस्टिंग में पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी हो रही है.

वहीं साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश से 350 बसों के द्वारा श्रमिकों और अन्य बाहरी लोगों को उनकी राज्यों की सीमा तक भिजवाने की व्यवस्था की गई है और ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है की कोई भी श्रमिक पैदल ना चले.

कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या कम हो रही है. जहां पहले 3 दिन में पॉजिटिव केस दोगुने हो रहे थे, वहीं अब यह अवधि 17 दिन से अधिक हो गई है. वहीे पहले 11.4 प्रकरण पॉजिटिव होते थे और वर्तमान में ये प्रतिशत मात्र 2.7 है.

मुख्यमंत्री ने कहा की पूरी सावधानियों के साथ राज्य में गेहूं उपार्जन से किसानों और मनरेगा कार्यों से श्रमिकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने का कार्य भी निरंतर चल रहा है. वहीे सीएम शिवराज ने लॉक डाउन के बारे में चर्चा करते हुए कहा की भारत सरकार के निर्देशों पर 17 मई के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना टास्क फोर्स में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा की हॉटस्पॉट सील होने चाहिए और अस्पताल भी शुरू कर देना चाहिए. तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की प्रदेश में मास्क का उपयोग अनिवार्य होना चाहिए और मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं विजयवर्गीय ने ये भी कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में नीम की पत्ती के प्रयोग से निर्मित सेनेटाइजर का चलन बढ़ाया जा सकता है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने चर्चा करते हुए कहा की लॉक डाउन में एकदम सूचना दी जाए ये छूट आंशिक हो. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों से आने-जाने वालों को छूट देने का सुझाव दिया, तो वहीं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी अपनी -अपनी बातें रखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details