भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'किसान कल्याण योजना' का शुभारंभ कर दिया है. 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की तर्ज पर माध्यप्रदेश में भी किसान कल्याण योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत हर साल प्रदेश के किसानों को 4000 रुपए की राशि मिलेगी. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए देती है. वहीं अब प्रदेश सरकार किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रुपए देगी. किसानों को ये राशि 2 किश्तों में दी जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के किसानों को फायदा मिलेगा. सभी किसानों को 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इस राशि में से 6000 रुपए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाएंगे और 4000 एमपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दिए जाएंगे.