मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश - विद्युत वितरण कंपनी अधिकारी बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. जहां उन्होंने सख्त निर्देश दिए की जले और खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदला जाए, साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए की बढ़े हुए बिजली के बिल न आएं.

Shivraj Singh Chauhan holds meeting with officials of power distribution company
मुख्यमंत्री ने ली द्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Aug 24, 2020, 12:19 PM IST

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस मुरार में बैठक आयोजित की. जहां उन्होंने जले और खराब ट्रांसफॉर्मरों को युद्ध स्तर पर बदलने के आदेश दिए, सीएम ने कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि ट्रांसफॉर्मर पूरी क्षमता के हों, साथ ही दोबारा ट्रांसफॉर्मर जलने की नौबत न आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि बिजली की अनावश्यक कटौती न की जाए. उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत व्यवस्था, राशन वितरण और अन्य जनहितैषी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

बैठक में मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिजली के गैर वाजिब बिल बिल्कुल न आएं, किसी भी हालत में ऐसी स्थिति सहन नहीं की जाएगी. वहीं उन्होंने संबल योजना के हितग्राहियों की बिजली बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत ट्रांसफॉर्मर बदलने की कार्रवाई पर निगरानी रखने के लिए 'ट्रांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट टीम' गठित की जाएगी. उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ट्रांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट टीम गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इस टीम में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल किए जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details