मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के 92 फीसदी गांव Covid Free- CM शिवराज सिंह - MP के 92 फीसदी गांव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में प्रदेश के संक्रमण दर के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में किस तरह की ढील दी जाए इसे लेकर चर्चा की.

review meeting of Corona
CM शिवराज सिंह

By

Published : May 28, 2021, 6:56 AM IST

भोपाल। अब सरकार को चिंता है कि कहीं तीसरी लहर कहर न मचा दे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में प्रदेश के संक्रमण दर के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में किस तरह की ढील दी जाए इसे लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि 23000 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 2000 पंचायत ही कोरोना संक्रमित है, बाकी जगह कोरोना नहीं है. तीसरी लहर ना आए इसके लिए देश दुनिया में अध्ययन करें. विशेषज्ञों के साथ चर्चा करें और पूरी रूपरेखा बनाएं.

मध्य प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4% पिछले 24 घंटे की पॉजिटिविटी रेट 2.8. एक्टिव मरीजों की संख्या 38327 है. 2 जिले ऐसे हैं जहां पर 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है. इंदौर और भोपाल में ही 100 से ज्यादा मामले. इंदौर में 533 और भोपाल में 409. तीन जिलों जबलपुर 99, सागर 96 और ग्वालियर 51 संक्रमित मरीज मिले हैं.

Custodial death case: सलाखों के पीछे पहुंचे TI शंकर द्विवेदी, SC के आदेश पर भेजा जेल, हिरासत में व्यापारी की मौत का मामला

46 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर

इन 6 जिले में इंदौर 8.1, भोपाल 7.7, सागर 7, रतलाम 6.1, अनूपपुर 6. 6, रीवा 5.2, खरगोन 2.1 पॉजिटिविटी और नीमच, बड़वानी, धार जिले सुधार की ओर की है. प्रदेश में फंगस के इलाज के लिए 2500 एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन मिले हैं. 6100 का अलॉटमेंट और मिला है. इसके साथ ही टेबलेट भी आ रही है. सरकार के मुताबिक ब्लैक फंगस के 1061 मरीज हैं.

कोविड होम आइसोलेशन के तहत योग से निरोग कार्यक्रम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में 31 मई तक करोना की कि दर कम हो जाए. जिससे कि कई शहरों में 1 जून से अनलॉक किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details