भोपाल। अब सरकार को चिंता है कि कहीं तीसरी लहर कहर न मचा दे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में प्रदेश के संक्रमण दर के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू में किस तरह की ढील दी जाए इसे लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि 23000 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 2000 पंचायत ही कोरोना संक्रमित है, बाकी जगह कोरोना नहीं है. तीसरी लहर ना आए इसके लिए देश दुनिया में अध्ययन करें. विशेषज्ञों के साथ चर्चा करें और पूरी रूपरेखा बनाएं.
मध्य प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4% पिछले 24 घंटे की पॉजिटिविटी रेट 2.8. एक्टिव मरीजों की संख्या 38327 है. 2 जिले ऐसे हैं जहां पर 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है. इंदौर और भोपाल में ही 100 से ज्यादा मामले. इंदौर में 533 और भोपाल में 409. तीन जिलों जबलपुर 99, सागर 96 और ग्वालियर 51 संक्रमित मरीज मिले हैं.