भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट बड़ा है लेकिन हम सभी इसमें जुटे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुए प्रयासों की वजह से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या स्थिर हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना ज्यादा लोग बाहर घूमेंगे, उतना ही कोरोना बढ़ेगा. कोरोना से युद्ध जीतना है तो घर के अंदर रहकर सरकार का सहयोग करना होगा. जिंदगी से ज्यादा बड़ा कोई काम नहीं हो सकता.
लक्षण हैं तो कोविड सेंटर में रहने की व्यवस्था
इस मौके पर सीएम ने कहा कि यदि आपके आसपास या मोहल्ले में किसी को सर्दी जुखाम है तो टेस्ट कराएं, हो सकता है कोरोना की रिपोर्ट में देरी हो जाए. लेकिन टेस्ट कराने के साथ ही मेडिसिन किट भी दी जा रही है. ताकि लक्ष्ण के साथ ही दवा भी शुरू हो सके. सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश भर में लगातार कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इन केयर सेंटर को हॉस्पिटल से जोड़ा जा रहा है ताकि कोई परेशानी होने पर उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में इलाज उपलब्ध कराया जा सके. मामूली लक्षण वाले मरीजों को डॉक्टर द्वारा दो बार फोन की व्यवस्था की गई है.