मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,जल्द जताई ठीक होने की उम्मीद - BJP

बीजेपी के वरिष्ट नेता बाबूलाल गौर की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें देखने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 12, 2019, 1:30 AM IST

Updated : Aug 12, 2019, 2:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें देखने के लिए एक के बाद एक नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ उनका हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे.

बाबूलाल गौर को देखने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गौर साहब का विल पॉवर बहुत अच्छा है. वो रिस्पॉस कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे बहुत जल्द ही ठीक हो जाएंगे. बता दें कि बाबूलाल गौर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. इसके पहले गौर का भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन हार्ट की समस्या के चलते उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया था. जिसके बाद उनकी हार्ट की सर्जरी हुई थी

27 जुलाई को वे स्वस्थ होकर ूबाबूलाल गौर भोपाल लौट आए थे लेकिन दोबारा सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कृतिम ऑक्सीजन दी जा रही है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details