मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के ससुर घनश्यामदास मसानी का भोपाल में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार - chief minister shivraj singh chauhan arrives at national hospital

भोपाल के एक निजी अस्पताल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का निधन हो गया. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, निधन के बाद खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ नेशनल हॉस्पिटल पहुंचे.

CM Shivraj Singh arrives at National Hospital
सीएम के ससुर घनश्यामदास मसानी का भोपाल में निधन

By

Published : Nov 19, 2020, 12:46 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:57 AM IST

भोपाल। राजधानी के नेशनल अस्पताल में भर्ती सीएम शिवराज सिंह चौहान के ससुर का देर रात निधन हो गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ शिवराज सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे, और गहरा दु:ख जताया. इस दौरान नेशनल हॉस्पिटल में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे.

सीएम के ससुर घनश्यामदास मसानी का भोपाल में निधन

बता दें कि सीएम के ससुर घनश्यामदास मसानी 88 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली, उनके परिवार में उनकी पत्नी सुशीला देवी तीन बेटियां रेखा ठाकुर कल्पना सिंह एवं साधना सिंह तथा दो बेटे अरुण सिंह मसानी और संजय सिंह मसानी हैं. घनश्यामदास मसानी का जन्म 15 नवंबर 1932 को गोंदिया महाराष्ट्र में हुआ था. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक एवं समाज सेवी थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज एवं राष्ट्र की सेवा को समर्पित किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का निधन

हार्ट अटैक के बाद इलाज के दौरान निधन

घनश्याम दास मसानी का हार्ट अटैक से भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निधन पर दुख जताते हुए हुए उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दी. वहीं मसानी का महाराष्ट्र के गोंदिया में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details