मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM ने धनतेरस और दिवाली की दी शुभकामनाएं, कहा- गरीबों के घरों को करें रोशन - Diwali 2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस के मौके पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि, 'सक्षम लोग गरीबों के घरों को रोशन करें. गरीबों को भी खुशियां मिलें, तभी दिवाली का प्रकाश मन को उजालों से भरेगा. आइए इस दिवाली पर मुस्कान और खुशियां बांटें'.

Shivraj-Sadhana
शिवराज-साधना

By

Published : Nov 13, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:06 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर सीएम ने प्रदेशवासियों को सुखी जीवन, समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही सीएम ने अपील की है कि, 'ये दीपों का पर्व ऐसे मनाएं कि, हर मन हर्षित हो, सबकी दिवाली रोशन हो'. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'जब तक हम सब इस त्योहार को एक ऐसा अवसर नहीं बना देते, जिस पर हम अपने सुख एक-दूसरे से बांटे, तब तक हमारी दिवाली, सच्ची दिवाली नहीं होगी. दीपों के इस पर्व पर सक्षम लोग असमर्थों के घरों को रोशन करें. गरीबों को भी खुशियां मिले, तभी दिवाली का प्रकाश मन को उजालों से भरेगा'.

पढ़ें : धनतेरस पर पत्नी के साथ CM शिवराज ने की खरीददारी, प्रदेशवासियों को दी बधाई

गुरुवार को दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस पर राजधानी भोपाल के बाजार गुलजार रहे, लोग जमकर धनतेरस पर खरीददारी करते नजर आए. इस बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खरीददारी करने न्यू मार्केट रोशनपुरा पहुंचे. जहां सीएम ने चांदी के सिक्के और बर्तन भी खरीदे.

सीएम शिवराज ने खाया बनारसी पान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोशनपुरा स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे थे, जहां से चांदी का सिक्का खरीदा. जिस पर माता लक्ष्मी की आकृति बनी हुई थी. इसके बाद उन्होंने बनारसी पान भंडार पहुंचकर पान खाया. फिर एक बर्तन भंडार से कुछ बर्तन भी खरीदे.

पत्नी साधना भी साथ रहीं मौजूद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी खरीददारी करने न्यू मार्केट पहुंची थीं, उन्होंने भी बनारसी पान का आनंद लिया. हालांकि, इस साल सीएम शिवराज के दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल धनतेरस की खरीददारी करते कहीं नजर नहीं आए.

प्रदेशवासियों को दिवाली-धनतेरस की दी शुभकामनाएं

धनतेरस की खरीददारी करने बाजार पहुंचे मुख्यमंत्री ने खरीददारी के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश की जनता को धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि, इस दिवाली प्रदेशवासियों के घरों में सुख और समृद्धि आए, ऐसी कामना ईश्वर से करता हूं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details