भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में सौजन्य भेंट की, चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम शिवराज की राष्ट्रपति से ये पहली मुलाकात है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य की वर्तमान कोरोना स्थिति, मध्यप्रदेश में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन व खरीदी और अन्य विषयों पर चर्चा की. साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिका ’उम्मीद’ और ’मध्यप्रदेश-विकास के प्रतिबद्ध प्रयास’ की प्रतियां राष्ट्रपति को भेंट की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान - chief minister shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में सौजन्य भेंट की, साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिका ’उम्मीद’ और ’मध्यप्रदेश-विकास के प्रतिबद्ध प्रयास’ की प्रतियां राष्ट्रपति को भेंट की.
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन से दिल्ली प्रवास पर हैं, आज भोपाल वापस लौटेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम शिवराज, दिल्ली हाईकमान से चर्चा करने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि, दिल्ली से लौटने के बाद जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के चार दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. दिल्ली प्रवास पर मुख्यमंत्री शिवराज ने उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की.