भोपाल।आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 'घर पर योग ,परिवार के साथ योग' की थीम दी है. जिसका पालन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ किया योग - भोपाल योगा क्रेज
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ योग किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि योग करने से आप अपने जीवन में अद्भुत परिवर्तन को महसूस करेंगे.
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे विश्व में योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से योग दिवस पर सामूहिक योग के कार्यक्रम नहीं किए गए और सभी से घर पर ही योग करने का आह्वान किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योग से ना सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी शांत रहता है.
शिवराज सिंह का कहना है कि देश को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए हमें एक नहीं बल्कि हर दिन योग करना चाहिए. सीएम का कहना है कि योग करने से आप आपने जीवन में अद्भुत परिवर्तन को महसूस करेंगे. आप शक्ति, उर्जा और सकारात्मकता से भर जाएंगे. सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आप सब आज संकल्प लें कि एक दिन नहीं बल्कि हर दिन योग करेंगे.