भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीजेपी युवा मोर्चा ने सेल्फी विद मास्क अभियान की शुरूआत की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मास्क लगाकर सेल्फी विद मास्क का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है और मास्क ही हमारा सुरक्षा कवच है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मास्क लगा सेल्फी विद मास्क अभियान शुरू किया, बताया सुरक्षा कवच - National President JP Nadda
बीजेपी युवा मोर्चा ने 'सेल्फी विद मास्क' अभियान की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मास्क लगाकर सेल्फी विद मास्क का शुभारंभ किया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. हर दिन कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. लिहाजा बीजेपी युवा मोर्चा ने आज से सेल्फी विद मास्क का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मास्क लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों से मास्क लगाने की अपील की है.
सीएम ने कहा कि मास्क होम मेड भी हो सकता है या फिर गमछे का इस्तेमाल भी मास्क की तरह किया जा सकता है, लेकिन कोई भी बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. कोरोना को हराने के लिए मास्क हमारा सुरक्षा कवच है.