भोपाल। मध्य प्रदेश को "टाइगर स्टेट" का दर्जा मिलने के बाद राज्य में लगातार बाघों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और सरकार भी बाघों के संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है. विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी द्वारा रचित बाघों को समर्पित कार्टून की किताब "टाइगर स्पीक" का विमोचन किया.
बाघों को समर्पित कार्टून की किताब 'टाइगर स्पीक' का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन - बाघों का संरक्षण
विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वरिष्ठ कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी द्वारा रचित बाघों को समर्पित कार्टून की किताब "टाइगर स्पीक" का विमोचन किया. इस अवसर पर हरिओम तिवारी ने "टाइगर स्टेट" विषय पर बनाया कार्टून भी मुख्यमंत्री को भेंट किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है और प्रदेश का वन्य जीव यहां काफी सुरक्षित भी महसूस कर रहा है. प्रदेश सरकार इनके संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश में बाघ ज्यादा से ज्यादा संख्या में हों, जिसके लिए वन विभाग काम कर रही है. इस अवसर पर हरिओम तिवारी ने "टाइगर स्टेट" विषय पर बनाया कार्टून भी मुख्यमंत्री को भेंट किया.
बाघों के जीवन और उनके वातावरण को समर्पित कार्टून बुक में संकटग्रस्त बाघ के प्रति मानवीय संवेदना जगाने के लिए कार्टून्स का रचनात्मक इस्तेमाल किया गया है. उनकी वेदना को कार्टून कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया है. कार्टून में बाघ हंसाता भी है और गंभीर बातें भी करता है. मुख्यमंत्री ने हरिओम तिवारी के टाइगर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास की सराहना की है.