मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश की एकजुटता के लिए महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने की जरूरत: CM कमलनाथ - भोपाल न्यूज

भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ 'गांधी संदेश पदयात्रा' नाम की पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराना आज की सबसे बड़ी जरूरत है.

CM Kamal Nath released the book
सीएम कमलनाथ ने किया पुस्तक का विमोचन

By

Published : Jan 30, 2020, 8:29 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर 'गांधी संदेश पदयात्रा' नाम की पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने गांधी जी पर आधारित पुस्तक की प्रशंसा करते हुए जारी संदेश में कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है, वही एकमात्र विकल्प है, जो हमारे देश और दुनिया में शांति कायम कर सकता है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराना आज की सबसे बड़ी जरूरत है. उनका कहना है कि विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और धर्म पर आधारित हमारे देश की यह विशेषता बनी रहे, एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रहे, इसके लिए हर भारतीय को प्रयास करना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश का संविधान पूरी दुनिया में सबसे महान संविधान है. यह सर्व धर्म समभाव और समानता पर आधारित है. कई देशों ने हमारे संविधान को अपनाया है. यह संविधान अक्षुण्ण रहे, यह हम सभी का कर्तव्य है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि आज भारत को एकजुट बनाए रखने के लिए महात्मा गांधी द्वारा दिखाए रास्ते पर पूरी दृढ़ता के साथ चलने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि यही एकमात्र विकल्प है जो देश को एक सूत्र में पिरोए रख सकता है. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि सद्भाव और अहिंसा की आज भारत को सबसे ज्यादा जरूरत है. महात्मा गांधी ने इसके लिए अपने प्राणों तक का बलिदान दे दिया. हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि देश को बांटने की कोशिशों को नाकामयाब करें. उनका कहना है कि महात्मा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर पूरी दृढ़ता से एक साथ चलने का संकल्प लें. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details