भोपाल। 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसी के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ आज महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे. कमलनाथ महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल लौटेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ महाराष्ट्र में करेंगे धुआंधार प्रचार, आधा दर्जन से ज्यादा चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित - स्टार प्रचारक
मुख्यमंत्री कमलनाथ आज महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे. कमलनाथ महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल लौटेंगे.
कमलनाथ महाराष्ट्र में करेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से नागपुर पहुंचेंगे और सावनेर के केलावद में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोहपा, पतन सानोगी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए गए मुख्यमंत्री कमलनाथ का ये राज्य में पहला चुनावी प्रचार होगा. चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और किसान कर्ज माफी के फैसलो को गिनाएंगे. मध्यप्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी का ऐलान किया है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:54 PM IST