मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैग्नीफिसेंट एमपी में बोले मुख्यमंत्री कमलनाथ, कहा मध्य प्रदेश में निवेश के लिए सही समय है आज - kamalnath

मैग्नीफिसेंट एमपी मे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है, जो निवेश के लिए सही समय है.

मैग्नीफिसेंट एमपी में बोले मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Oct 18, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 3:25 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेन्टर में देशभर से आये उद्योगपतियों को संबोधित किया. सीएम ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा आज मध्यप्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है, जो निवेश के लिए सही समय है.

मैग्नीफिसेंट एमपी में बोले मुख्यमंत्री कमलनाथ


सीएम ने कहा नए निवेश लाने के लिए वो पूरी तरह से समर्पित हैं. वो निवेश पॉलिसी की कई तकनीकी कठिनाइयों को भी हाल में बदला है, ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके और लोगों को रोजगार मिल सके. मध्यप्रदेश किसी एक व्यक्ति की वजह से मेग्नीफीसेंट नहीं, बल्कि यहां के सारे लोगों के कारण मेग्नीफीसेंट है.


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में टूरिज़म का बहुत स्कोप है. मध्य प्रदेश एक टाइगर स्टेट है, देश और विदेश से कई सारे लोग मध्यप्रदेश के नेशनल पार्कों में टाइगर देखने के लिए आते हैं. प्रदेश सरकार अपने नेशनल पार्क के कैरिंग कैपेसिटी की समीक्षा कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट इन नेशनल पार्कों में विजिट कर सकें.


वहीं सीएम ने कहा मध्यप्रदेश पहला राज्य दुनिया मे जो पावर स्टोरेज पर काम कर रहा. पावर स्टोरेज सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं, हम दुनिया में पहले राज्य हैं जो पूरी दुनिया को पावर स्टोरेज के क्षेत्र में इन्वेस्ट करने के लिए बुला रहे हैं. पावर स्टोरेज ग्लोबल एनर्जी की दिशा और दशा बदल देगी.

Last Updated : Oct 18, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details