भोपाल: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ईटीवी भारत ने बापू के भजन का वीडियो लॉन्च किया है. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने वीडियो शेयर कर लोगों से सुनने की अपील की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को अपनाने की अपील की है. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि 'गांधी जी के विचारों में सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं है. आइए, गांधी जी की 150वीं जयंती पर हम सब संकल्प लें कि हम गांधी जी द्वारा दिखाये गये सत्य, अहिंसा और सद्भाव के मार्ग पर चलेंगे'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ''कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। यह तो ताकतवर की निशानी है।'' 150वीं जयंती पर बापू के चरणों में नमन! आपने अहिंसा के रूप में जो अमोघ शक्ति दी है,उससे भारत के साथ-साथ विश्व का भी कल्याण होगा। आपके दिखाये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति,सद्भाव और भाईचारा बढ़ेगा।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि जिसने देश को आज़ाद कराया, जिसने पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया, और जिसने भारतीय संस्कृति का महत्व बताया, वही महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाया. महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन.