दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि संगठन के बारे में बातचीत हुई है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कैबिनेट फेरबदल और पीसीसी चीफ को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान से कमलनाथ की चर्चा हुई है. हालांकि सीएम कमलनाथ ने पीसीसी चीफ को लेकर किसी भी तरह की चर्चा से साफ इनकार किया है.
दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले मुख्यमंत्री कमलनाथ, बताई 'अंदर की बात' - Sonia Gandhi
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की है. सीएम ने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी से संगठन और वचन पत्र के वादों को लेकर चर्चा की है.
दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले मुख्यमंत्री कमलनाथ
सीएम कमलनाथ ने कहा कि, सोनिया गांधी जानना चाहती थीं कि मध्यप्रदेश में किस तरह सरकार काम कर रही है. वचनपत्र के मुद्दों पर कितना काम हुआ और कौन से काम होने हैं, इस पर भी चर्चा की गई है. केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने के सवाल पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि, अब तक केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद नहीं की है. चाहे वह अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की बात हो या फिर किसानों को दिए जाने वाले यूरिया खाद्य की.
Last Updated : Dec 2, 2019, 8:58 PM IST