भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश करने को लेकर चर्चा की. चर्चा के दौरान सीएम कमलनाथ ने मुकेश अंबानी से कहा कि मध्य प्रदेश में रिलायंस, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करें. इस सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है. सीएम का कहना है कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार के साथ रिलायंस पार्टनर की भूमिका निभाए. वहीं मुकेश अम्बानी ने इस संबंध में सकारात्मक सहयोग का वादा किया.
मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मध्य प्रदेश की औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को ठीक से दोहन करने की जरूरत है. प्रदेश उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, डेटा प्रोसेसिंग, ऊर्जा स्टोरेज जैसे नए क्षेत्रों में देश का केंद्रबिंदु बन सकता है. इस दौरान इंडस्ट्रीज पर प्रेजेंटेशन भी किया गया.
एमपी में जिओ के थ्रू डाटा का उपयोग ज्यादा