मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अध्यापकों को दिया दिवाली गिफ्ट, सातवें वेतनमान की दी मंजूरी - Madhya Pradesh Teachers Organization

कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र का वचन निभाते हुए प्रदेश के करीब दो लाख अध्यापकों को सातवें वेतनमान की सौगात दी है. स्कूल शिक्षा विभाग के 1 लाख 84 हजार अध्यापकों को नवंबर माह से सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अध्यापकों को दिया दिवाली गिफ्ट

By

Published : Oct 27, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 11:20 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के दो लाख अध्यापकों दिवाली पर तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने अपना वचन निभाते हुए प्रदेश के करीब दो लाख अध्यापकों को सातवें वेतनमान की सौगात दी है. स्कूल शिक्षा विभाग के 1 लाख 84 हजार अध्यापकों को नवंबर महीने से सातवें वेतन का लाभ मिलेगा. सरकार के इस फैसले से हर वर्ग के अध्यापक को 5 से 8 हजार रुपए तक वेतन का लाभ होगा.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अध्यापकों को दिया दिवाली गिफ्ट

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने दीपावली के एक दिन पहले इस सौगात का ऐलान किया था. सरकार के इस फैसले से मध्यप्रदेश के 23 हजार वरिष्ठ अध्यापक 44 हजार अध्यापक और एक लाख 17 हजार सहायक अध्यापक लाभान्वित होंगे.

सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए अध्यापकों ने कहा कि महज 10 महीने की सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना वचन निभाते हुए अध्यापकों की कई सालों से लंबित मांग को पूरा किया है. सीएम कमलनाथ ने सिद्ध किया है कि वो जो कहते हैं वह करते हैं .

मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांत उपाध्यक्ष राम मिलन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दीपावली के अवसर पर अध्यापकों के लिए जो सातवें वेतनमान का आदेश पारित किया है. वह अध्यापकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री के इस आदेश से अध्यापकों में खुशी का है. इस फैसले से छात्रों को भी लाभ होगा.

मुख्यमंत्री के इस फैसले का मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन आभार व्यक्त करता है और सीएम की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वचन देता है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details