मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की कमी के बीच केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मिले सीएम कमलनाथ, मदद का मिला भरोसा - Chief Minister Kamal Nath

यूरिया संकट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से यूरिया को लेकर बातचीत की है. इस बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Chief Minister Kamal Nath discussed with Union Fertilizer Minister Sadanand Gowda
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की चर्चा

By

Published : Dec 11, 2019, 11:52 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से यूरिया को लेकर बातचीत की है. इस बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद लगाई जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त यूरिया भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की चर्चा
कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा की है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी. जितनी भी प्रदेश की मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा.

इस बातचीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि दो लाख मीट्रिक टन यूरिया मध्यप्रदेश को अतिरिक्त मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में यूरिया का आवंटन 4.25 लाख मीट्रिक टन था, जिसके मुकाबले सिर्फ 2.96 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ. इस तरह मध्य प्रदेश को अक्टूबर माह में 1.29 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ.

ये रहा पूरा लेखा-जोखा

वहीं नवंबर में यूरिया का आवंटन 4.5 लाख मीट्रिक टन था. जिसके मुकाबले 3.84 लाख मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है. नवंबर में 0.67 लाख मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ. इसी तरह माह दिसंबर में यूरिया का आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन है. जिसके मुकाबले 1.70 लाख मैट्रिक टन अभी तक प्राप्त हुआ है, जबकि 0.37 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट में है.

केंद्र सरकार ने दिया मदद का भरोसा

कृषि मंत्री ने बताया कि दिसंबर के कुल आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 2.07 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रहेगी. शेष 2.29 लाख मीट्रिक टन तथा 2 लाख मीट्रिक टन अक्टूबर-नवंबर माह का बैकलॉग 31 दिसंबर तक प्राप्त होने का आश्वासन भारत सरकार द्वारा दिया गया है.

अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण

कृषि मंत्री के मुताबिक उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की स्थिति में यूरिया की उपलब्धता 9.37 लाख मीट्रिक टन है. जबकि विगत वर्ष इसी अवधि में 8.47 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता थी. इस साल 10% यूरिया की उपलब्धता अधिक है और अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है, जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 7.18 लाख मैट्रिक टन का वितरण किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details