भोपाल। प्रदेश में बाढ़ के हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शाम को मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई है. दरअसल प्रदेश के मंदसौर इलाके के बाद अब भिंड और मुरैना जिले में बाढ़ के हालात हो गए हैं. जिसके बाद दोनों जिलों के 32 गांव को खाली कराया गया है. बाढ़ के हालातों को लेकर पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि मालवा और राजस्थान में हुई भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है. जिसकी वजह से मुरैना और भिंड में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दोनों जिलों के डेढ़ सौ से ज्यादा गांव पानी से घिरे हुए हैं. हालात यह है कि 32 गांवों को सेना और एनडीआरएफ की टीमों की सहायता से खाली कराकर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जा रहा है.