भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज कराने और हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं. वहीं घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, हर संभव मदद के दिए निर्देश - etv bharat bhopal
भोपाल रेवले स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज हादसे को दुखद बताते हुए घायलों की हर संभव मदद का निर्देश प्रशासन को दे दिए हैं.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद है. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज बाहर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.