मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक, होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी करने के निर्देश - Chief Minister Shivraj Singh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि, प्रदेश के हर जिले में कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किए गए शासकीय अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की गई है.

Chief Minister gave instructions to issue guidelines for home isolation in bhopal
मुख्यमंत्री ने दिए होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी करने के निर्देश

By

Published : Aug 27, 2020, 9:29 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि, प्रदेश के हर जिले में कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किए गए शासकीय अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की गई है, कुछ निजी अस्पतालों को भी अनुबंधित किया गया है, जहां पर कोरोना के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है.

साथ ही, बिना लक्षणवाले मरीजों को, जिनके घर में व्यवस्था है, उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि, होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी की जाए, जिससे घर पर भी मरीज का अच्छा इलाज एवं पूरी देखभाल हो सके. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक जिले में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है.

जिले का समीक्षा में पाया गया कि, कोरोना के इंदौर में सर्वाधिक 171 नए प्रकरण आए हैं, वहीं ग्वालियर में 156, भोपाल में 155, जबलपुर में 126, झाबुआ में 49, शिवपुरी में 43, धार में 36, खरगोन में 36, उज्जैन में 34 तथा सागर में 31 नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने इन सभी जिलों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details