भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना की फूलों की वर्षा से कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने की पहल को सराहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आज देश भर में किए गए प्रदर्शन से सभी का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि आज आकाश में अद्भुत नजारा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि यही दृढ़ता और यही उत्साह कोविड-19 को हराएगा.
सेना की इस अनोखी पहल से कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा: सीएम शिवराज सिंह - कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आज देश भर में किए गए प्रदर्शन से सभी का मनोबल बढ़ेगा.
'सेना की अनोखी पहल से बढ़ेगा कोरोना वॉरियर्स का मनोबल'
आपको बता दें कि आज कोरोना वायरस से लड़ाई में देश के डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं और इस महामारी से लड़ाई में अगली पंक्ति में खड़े हैं. इस गंभीर परिस्थिति में अपनों की परवाह किए बिना ये रात-दिन लोगों की सेवा में लगे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं को भारतीय सेना ने सलामी दी.