रायपुर:सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार (CM Bhupesh Baghel's father Nandkumar Baghel arrested) कर लिया गया है. पुलिस नंदकुमार बघेल को दिल्ली से लेकर रायपुर पहुंची है. वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है.
सीएम के पिता ने क्या बयान दिया था?
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में ब्राह्मण समाज पर विदेशी होने की टिप्पणी की थी. उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा था कि ब्राम्हण विदेशी हैं, उन्हें बाहर निकालना होगा. इसके बाद से सोशल मीडिया में उनकी खूब आलोचना हो रही है. साथ ही उनके द्वारा की गई टिप्पणी के अंश भी जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि इस मामले पर डीडीनगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसके बाद भी शहर के कई थानों में शिकायत दर्ज हो रही है.