मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राम्हण समाज के बारे में की थी टिप्पणी - सीएम भूपेश बघेल के पिता को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तिसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल रायपुर पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें रायपुर में कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने नंद कुमार बघेल को 15 दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया. अब 21 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.

Police arrested CM Bhupesh Baghel's father
सीएम भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2021, 4:54 PM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार (CM Bhupesh Baghel's father Nandkumar Baghel arrested) कर लिया गया है. पुलिस नंदकुमार बघेल को दिल्ली से लेकर रायपुर पहुंची है. वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है.

भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम के पिता ने क्या बयान दिया था?

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में ब्राह्मण समाज पर विदेशी होने की टिप्पणी की थी. उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद से ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा था कि ब्राम्हण विदेशी हैं, उन्हें बाहर निकालना होगा. इसके बाद से सोशल मीडिया में उनकी खूब आलोचना हो रही है. साथ ही उनके द्वारा की गई टिप्पणी के अंश भी जमकर वायरल हो रहे हैं. हालांकि इस मामले पर डीडीनगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसके बाद भी शहर के कई थानों में शिकायत दर्ज हो रही है.

नंदकुमार बघेल को कोर्ट में किया पेश

गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद कोर्ट ने नंद कुमार बघेल को 15 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. 21 सितंबर तक नंद कुमार बघेल जेल में रहेंगे. कोर्ट ने जमानत का आवेदन नहीं लगाने पर उन्हें जेल भेजा है.

पुलिस ने बताया कि सीएम के पिता नंदकुमार बघेल को दिल्ली से रायपुर लाया गया है. उन्हें माना थाने में दो घंटे तक रखा गया. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. सीएम बघेल के पिता पर एक विशेष वर्ग के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है. इसके बाद बीते रविवार को डीडी नगर थाने में नंदकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details